Advertisement
मोहन को रिमांड पर लाया जायेगा साहिबगंज
साहिबगंज : झारखंड व बिहार के सीमावर्ती दियारा क्षेत्र का कुख्यात मोहन ठाकुर को साहिबगंज की मुफस्सिल थाना पुलिस जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मोहन को रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने कटिहार कोर्ट में अर्जी दे चुकी है. न्यायालय के आदेश के बाद उसे पुलिस मुफस्सिल थाना लाकर […]
साहिबगंज : झारखंड व बिहार के सीमावर्ती दियारा क्षेत्र का कुख्यात मोहन ठाकुर को साहिबगंज की मुफस्सिल थाना पुलिस जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मोहन को रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने कटिहार कोर्ट में अर्जी दे चुकी है.
न्यायालय के आदेश के बाद उसे पुलिस मुफस्सिल थाना लाकर पूछताछ करेगी. इस संबंध में एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि कुख्यात मोहन ठाकुर से पूछताछ में पुलिस को कई सफलता मिल सकती है. उसके गिरोह व गिरोह में शामिल सदस्यों के बारे में सारा डिटेल्स पुलिस को हाथ लग सकती है. वहीं दियारा क्षेत्र में बीते दिनों हुए आपराधिक घटनाओं में मोहन ठाकुर के साथ और अपराधियों की संलिप्तता के बारे में पता चल पायेगा.
एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि कारगिल दियारा में गोलीबारी व लूटपाट करने के आरोपी चंदन तिवारी व मोहन ठाकुर के गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मुफस्सिल थाना प्रभारी ने की मोहन ठाकुर से पूछताछ
दियारा क्षेत्र का कुख्यात मोहन ठाकुर को मनिहारी पुलिस के द्वारा मुंगेर के जमालपुर से गिरफ्तार करने के बाद बीते गुरुवार की शाम मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी ने मनिहारी थाना में पूछताछ की. पूछताछ में मुफस्सिल थाना पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement