23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के बीच बंटेगा हरे चारे का बीज

साहिबगंज : दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले में बायफव गव्य विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से 170 हेक्टेयर जमीन पर हरा चारे की खेती की जायेगी. इसके लिए 12 क्विंटल हरा चारे का बीज किसान पशुपालकों के बीच वितरित किया जायेगा. जिन डेयरी केंद्र से मिलेगा बीज पशुपालकों को हरा चारा का […]

साहिबगंज : दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले में बायफव गव्य विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से 170 हेक्टेयर जमीन पर हरा चारे की खेती की जायेगी. इसके लिए 12 क्विंटल हरा चारे का बीज किसान पशुपालकों के बीच वितरित किया जायेगा.

जिन डेयरी केंद्र से मिलेगा बीज पशुपालकों को हरा चारा का बीज बभनगावां, हरिणचरा, महादेवगंज, सकरीगली, उधवा, बरहरवा, केलाबाड़ी, कोटालपोखर, बरहेट, राजमहल, डीहारी, राधानगर, मंगलहाट, श्रीकुंड, जोंका, मसकलैया, किशनप्रसाद, रामनगर, बांझी, बिंदुपाडार, गंगटिया, कुसमा, फूलभंगा, केंदुआ, हस्तीपाड़ा, केंद्रों के माध्यम से दिया जायेगा.

पशुपालक 25 से 30 किलों प्रति हेक्टेयर की दर से लगाकर 40 से 25 दिनों में खेतों से काट कर पशुओं को खिला सकते हैं. इससे दूध उत्पादन बढ़ेगा. जई का बीज दो क्विंटल, बरसीम का दो क्विंटल लूसर्न का दो क्विंटल किसानों के बीच वितरित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें