Advertisement
काम नहीं तो वेतन नहीं
बायोडाटा इंट्री पर डीइओ सख्त, कहा साहिबगंज : शहर के गोडाबाड़ी स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में शनिवार को बायोमैट्रिक सिस्टम, मानव संपदा व आरएमएस को लेकर सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ डीइओ भलेरियान तर्की ने बैठक की. बैठक में डीइओ ने कहा कि मानव संपदा के तहत आठ प्रपत्र में बायोडाटा […]
बायोडाटा इंट्री पर डीइओ सख्त, कहा
साहिबगंज : शहर के गोडाबाड़ी स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में शनिवार को बायोमैट्रिक सिस्टम, मानव संपदा व आरएमएस को लेकर सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ डीइओ भलेरियान तर्की ने बैठक की. बैठक में डीइओ ने कहा कि मानव संपदा के तहत आठ प्रपत्र में बायोडाटा इंट्री जल्द करा ले. अन्यथा जुलाई माह से कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी जायेगी.
काम नहीं करने वालों के वेतन भी रोक दी जायेगी. इस दौरान डीइओ ने जिले के 10 विद्यालयों में लगे बायोमीट्रिक सिस्टम के संचालन की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अगर 10 विद्यालयों में लगाया गया बायोमैट्रिक सिस्टम ठीक ठाक काम करेगा तो जल्द ही इसे सभी विद्यालयों में लगाया जायेगा. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
सामूहिक स्थानांतरण को रद करने की मांग
साहिबगंज : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव चंचला कुमारी ने सोमवार को सिविल सजर्न डॉ बी मरांडी को ज्ञापन सौंप कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामूहिक रूप से 55 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का स्थानांतरण किये जाने विरोध करते हुए सामूहिक स्थानांतरण को रद करने की मांग की है.जिला सचिव चंचला कुमारी ने कहा कि अगर विभाग के द्वारा स्थानांतरण को रद नहीं किया जाता है तो महासंघ आंदोलन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement