साहिबगंज : हूल दिवस के मौके पर मंगलवार को भोगनाडीह में राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा. एक-एक कर सभी दिग्गज पहुंच रहे थे और सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके वंशजों से मिल रहे थे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास का मुख्य कार्यक्रम था. इसके अलावे झामुमों की ओर से हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा भी पहुंचे थे. मौके पर आयोजित विकास मेले में सीएम ने एक अरब 83 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया. उधर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हैलीपैड से उतरने के बाद अपने काफिले के साथ पंचकठिया पहुंचे, जहां पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चरण के बाद सभी लोग शहीद पंचकठिया स्थल में नमन कर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकठिया का सौदर्यीकरण करें, जो दूर दराज से आने वाले लोगों का ऐतिहासिक स्थल हो.
मौके पर पूर्व विधायक हेमलाल मुमरू, विधायक ताला मरांडी, प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, प्रमोद पांडे, युवा अध्यक्ष मनोज पासवान, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित सिंह, सुनील सिंह सहित दर्जनों भाजपा नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे.