Advertisement
अनुराग जैन हत्याकांड का मुख्य आरोपी धराया
साहिबगंज : राजमहल का चर्चित अनुराग जैन हत्याकांड में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने बीते शुक्रवार की रात अनुराग जैन हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास जैन को हावड़ा रेलवे स्टेशन व अशोक जैन को कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित जैन धर्मशाला से गिरफ्तार किया. शनिवार की शाम 7 बजे […]
साहिबगंज : राजमहल का चर्चित अनुराग जैन हत्याकांड में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने बीते शुक्रवार की रात अनुराग जैन हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास जैन को हावड़ा रेलवे स्टेशन व अशोक जैन को कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित जैन धर्मशाला से गिरफ्तार किया.
शनिवार की शाम 7 बजे जिरवाबाड़ी ओपी में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि पुलिस को शक था कि स्वीटी जैन को जमानत मिलने के बाद वह अपने पति विकास जैन के पास मिलने के लिए जरूर जायेगी.
उसके पीछा करने पर पुलिस टीम विकास जैन तक पहुंच गयी. विकास जैन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने उसके निशानदेही पर अशोक जैन को जैन धर्मशाला से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि यह पिछले चार महीने से वाराणसी, जहानाबाद, आसनसोल, रांची समेत अन्य जगहों पर छुप रहा था. दोनों आरोपी एक जगह पर सात दिनों से अधिक नहीं ठहरता था. इस मौके पर राजमहल इंस्पेक्टर जीपी सिंह, एसआइ चंदन कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी ¬षिकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
इस तरह से विकास व अशोक तक पहुंची पुलिस
बीते गुरुवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्वीटी जैन अपनी मां के साथ पति विकास से मिलने के लिए कोलकाता जा रही है. एसपी ने सूचना मिलते ही राजमहल इंस्पेक्टर जीपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम स्वीटी जैन का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान स्वीटी जैन के कोलकाता पहुंचने के बाद उसे लेने के लिए हावड़ा स्टेशन पर विकास पहुंचा. लेकिन पुलिस वहां उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी, लेकिन शाम जैसे ही विकास अपनी सास को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर 10 बजे पहुंचा उसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस टीम ने विकास के निशानदेही पर अशोक जैन को भी गिरफ्तार किया.
चाइना क्ले के व्यापार को लेकर हुई अनुराग जैन की हत्या
राजमहल के कासिम बाजार अनुराग जैन की हत्या चाइना क्ले के व्यापार को लेकर उसकी हत्या उसके सगे चाचा विकास जैन ने गोली मारकर कर दी. एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है कि विकास जैन ने ही अनुराग को अपने लाइसेंसी राइफल से गोली मारी थी.
चार महीने से थी विकास व अशोक जैन की तलाश
अनुराग जैन हत्याकांड के आरोपी विकास व अशोक जैन की गिरफ्तारी के लिए बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में पुलिस छापेमारी कर चुकी है. जानकारी के अनुसार जहानाबाद, आसनसोल, पुरूलिया, कोलकाता, धनबाद समेत अन्य जगहों पर विकास व अशोक जैन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement