साहिबगंज : जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की ओर से अनुबंध पर ब्लॉक डाटा मैनेजर एवं अन्य पदों के चयन, नुक्कड़ नाटक एवं ओडियो विजुअल शो तथा आउटर्सोसिंग के अंतर्गत निकाली गई निविदा के तहत नुक्कड़ एवं ओडिया विजुअल शो का साक्षात्कार 25 अप्रैल गुरुवार को डीसी कार्यालय कक्ष में दिन के बारह बजे निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार आठ निविदा डाली गयी थी.
कम दर वाले एनजीओ को आदेश दिया जायेगा. जबकि आउट र्सोसिंग का साक्षात्कार 27 अप्रैल को सिविल सजर्न कार्यालय में शाम चार बजे, बीडीएम, ओपथालिमक असिस्टेंड, कंसेलर, एआरएसएच, एफपी कंसेलर, आयुष फार्मासिस्ट के साक्षात्कार दो मई को दिन के 11 बजे डीसी कार्यालय कक्ष मे होगा.
मौके पर डीसी ए मुथू कुमार, एसी त्रिवेणी कुमार, सीएस डॉ बी मरांडी, मेसो पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार, डीपीएम राजीव कुमार, दिलीप सिंह, बाबुल घोष सहित कई लोगों उपस्थित थे.