29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया हंगामा

तालझारी : प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर में संचालित मॉडल विद्यालय में शिक्षक द्वारा एक छात्र को बेल्ट से मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर गुरुवार को ग्रामीण व अभिभावकों ने विद्यालय में हंगामा किया. ग्रामीण शिक्षक सुनील सुलभ यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. […]

तालझारी : प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर में संचालित मॉडल विद्यालय में शिक्षक द्वारा एक छात्र को बेल्ट से मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है.

घटना को लेकर गुरुवार को ग्रामीण अभिभावकों ने विद्यालय में हंगामा किया. ग्रामीण शिक्षक सुनील सुलभ यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आरोप है कि शिक्षक श्री यादव ने बासुदेव दास के 14 वर्षीय पुत्र दिलीप दास के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह विद्यालय पहुंचे जानकारी ली. श्री सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों ने बीइइओ को बताया कि शिक्षक श्री यादव की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी है. इसके पूर्व भी निरंजन दास के पुत्र पोचो दास के साथ मारपीट की थी. वहीं रामगोपाल पंडित की पुत्री ऊषा कुमारी को विद्यालय से निकाल दिया था.

मौके पर बुनियादी विद्यालय के प्रधान शिक्षक रफीक आलम, बलराम दास, छट्ठ प्रसाद, संजय कुमार, वीरेंद्र दास, रामा मुंडा, बासुदेव दास, निरंजन दास, रामगोपाल पंडित, रामा मुंडा, टेटवा दास, सुरेश दास सहित अन्य उपस्थित थे.

क्या कहते हैं बीइइओ

बीइइओ सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि घटना को लेकर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर जिला मुख्यालय को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें