Advertisement
बोरियो पुलिस को मिली सफलता
साहिबगंज : बोरियो पुलिस ने शनिवार की रात गौरीपुर के पास से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तालबन्ना निवासी हरिनारायण पंडित के पुत्र सोनू कुमार पंडित को भी गिरफ्तार किया है. बोरियो थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि गौरीपुर निवासी की नाबालिग लड़की अपनी दीदी के […]
साहिबगंज : बोरियो पुलिस ने शनिवार की रात गौरीपुर के पास से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तालबन्ना निवासी हरिनारायण पंडित के पुत्र सोनू कुमार पंडित को भी गिरफ्तार किया है.
बोरियो थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि गौरीपुर निवासी की नाबालिग लड़की अपनी दीदी के घर जा रही थी. इसी दौरान उसका तालबन्ना निवासी सोनू पंडित से पहचान हुई और दौनों ने मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया. इसके बाद से दोनों में बातचीत शुरू हो गयी.
इसके बाद दोनों 17 मई को फरार हो गये. दोनों गोड्डा में रहने के बाद पटना चले गये. यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. बोरियो थाना कांड संख्या 68/15 में धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement