12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगत शिल्पी की हुई पूजा

रेलवे कार्यालयों में लगे हैं पूजा पंडाल साहिबगंज : साहिबगंज में विश्वकर्मा पूजा काफी धूम धाम से होती है. हालांकि अब यहां रेलवे का लोको शेड नहीं है, फिर भी पूजा के मौके पर यहां काफी धूम–धाम रहती है. बुधवार को दूसरे दिन शहर में विश्वकर्मा की प्रतिमा देखने के लिए बिहार के पिरपैंती, कहलगांव, […]

रेलवे कार्यालयों में लगे हैं पूजा पंडाल

साहिबगंज : साहिबगंज में विश्वकर्मा पूजा काफी धूम धाम से होती है. हालांकि अब यहां रेलवे का लोको शेड नहीं है, फिर भी पूजा के मौके पर यहां काफी धूमधाम रहती है.

बुधवार को दूसरे दिन शहर में विश्वकर्मा की प्रतिमा देखने के लिए बिहार के पिरपैंती, कहलगांव, भागलपुर सहित अन्य जगहों से लोग साहिबगंज पहुंचे थे. साहिबगंज आने वाली अप डाउन ट्रेनों से मेले देखने के लिए लोगों का जत्था पहुंचा.

रेलवे के सिनियर सेक्शन इंजीनियरिंग टेलीकॉम में कलाकार राजकुमार द्वारा बनाये गये केदारनाथ आपदा का दृश्य काफी आकर्षक था. पीडब्ल्यूआइ विभाग ने भी गुजरात के द्वारिकाधीश मंदिर की आकृति कलाकार प्रकाश तांती द्वारा बनाया गया है.

जो आकर्षण का केंद्र रहेगा. वहीं इलेक्ट्रॉनिक विभाग में केदारनाथ आपदा का दृश्य प्रकाश बॉबी के द्वारा बनाये गये दृश्य श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा. पीडब्ल्यूआइ विभाग घाट लाइन में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ट्वाय ट्रेन चलायी जायेगी. जिसका मजा मुख्य तौर पर छोटे बच्चे उठायेंगे. बोधगया मंदिर में बम विस्फोट की घटना का दृश्य प्रकाश बॉबी के द्वारा बनाया गया है.

सिग्‍नल विभाग में पंडाल को मंदिर का दृश्य दिया गया है. वही बीएसएनएल, नगरपर्षद कार्यालय, साहिबगंज ग्रिड विद्युत स्टेशन, मोटर चालक संघ, सहित दर्जनों प्रतिष्ठानों में पंडाल में विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना धूमधाम से की गयी.

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

जिरवाबाड़ी ओपी, नगर थाना पुलिस जवानों सहित सभी पूजा पंडालों चौक चौराहों पर सुरक्षा के जवान तैनात थे. बुधवार को भी देर रात तक लोगों ने मेले में जमकर आनंद उठाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel