तीनपहाड़ : राजमहल थाना क्षेत्र के बाबूपुर में रविवार शाम को ग्रामीणों ने एलपी ट्रक, यूपी 67/3245 के चालक जहारूल शेख व खलासी मनेरूल शेख को पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा. सूचना मिलते ही तीनपहाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी अजय राम व राजमहल थाना प्रभारी राजीव रंजन घटनास्थल पहुंच कर बंधकों को मुक्त कराया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच सितंबर को तीनपहाड़ नीमगाछी आरइओ सड़क पर बाबूपुर पुल से समीप कमला महतो की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी थी. ग्रामीणों का कहना है कि घटना का अंजाम इसी ट्रक के चालक ने दिया. ग्रामीणों ने चालक व खलासी को बंधक बनाने से पहले उसके साथ मारपीट भी की.