21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में खुले खाता

मनरेगा की समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा साहिबगंज : विकास भवन के सभागार में डीसी ए मुथू कुमार ने मनरेगा की समीक्षा बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि 15 दिनों के अंदर लेबर कार्ड के लिए मजदूरों का बैंकों में खाता खुलावायें. मनरेगा के तहत आधार कार्ड बनाने व पंजीयन करने की प्रक्रिया […]

मनरेगा की समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा

साहिबगंज : विकास भवन के सभागार में डीसी मुथू कुमार ने मनरेगा की समीक्षा बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि 15 दिनों के अंदर लेबर कार्ड के लिए मजदूरों का बैंकों में खाता खुलावायें.

मनरेगा के तहत आधार कार्ड बनाने पंजीयन करने की प्रक्रिया पूरी कर लें. डीसी ने इएसएम के माध्यम से मजदूरी का भुगतान कराने का निर्देश दिया. बाढ़ सभी प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा खराब चापानल को ठीक कराने जजर्र पाइप की मरम्मत का निर्देश दिया. बैठक में स्वच्छ पानी, निर्मल पानी अभियान पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, बीडीओ अभियंता उपस्थित थे.

मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा 16 को

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा करते हुए डीसी श्री कुमार ने कहा कि 16 सितंबर को सिदोकान्हू सभागार में ठसी समीक्षा बैठक होगी. इसमें सभी बीएलओ को उपस्थित रहना अनिवार्य है. शत प्रतिशत फोटो/एफीक कवरेज के साथसाथ इसके गुणात्मक सुधार पर चर्चा की जायेगी.

उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दो सितंबर को हो गया है. एक अक्तूबर तक दावा/आपत्ति आवेदन दाखिल कर सकते हैं, जबकि आठ 15 नवंबर को विशेष अभियान दिवस आयोजित कर आवेदन प्राप्त करना.

30 सितंबर को दावा/आपत्ति आवेदन का निस्तार तथा दो दिसंबर से 31 दिसंबर तक डाटा बेस अपडेटिंग तथा छह जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. मौके पर डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एसी त्रिवेणी कुमार, एसडीओ महेश संथालिया, विधानचंद्र चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें