संवाददाता, साहिबगंज जन शिकायत कोषांग में जितने भी मामले लंबित हैं. उन मामलों को अविलंब निष्पादन कर दें. यह बातें जन शिकायत कोषांग के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये एसी से कही.
उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक 121 मामले आए हैं. जिसमें 91 मामले पेंडिंग हैं. जबकि 30 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. जन संवाद में 10 मामले आये. जिनका निराकरण किया जा रहा है. अवसर पर सदर डीएसपी सीएम झा उपस्थित थे.