-आदिवासी व पहाडि़या ग्रामीणों को मनरेगा से संबंधित दी गयी जानकारी प्रतिनिधि, मंडरो मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान ने गुरुवार को मंडरो प्रखंड के बास्कोबेडो पहाड़ पर एफिकोर पीएसीएस के माध्यम से मनरेगा लोकपाल सामाजिक अंकेक्षण के तहत जन सुनवाई किया. इस दौरान बामोद्री पहाड़, बांसकोला, ताड़ापहाड़, गाराबानी, गुटीबेड़ा ग्राम से आये दर्जनों आदिवासी व पहाडि़या ग्रामीणों को मनरेगा से संबंधित जानकारी दी गयी. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों को बिचौलियों से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बिचौलिया से दूर रहकर ही गांव में स्वच्छ काम किया जा सकता है. मनरेगा लोकपाल ने ग्रामीणों से कहा कि मनरेगा से संबंधित किसी प्रकार का काम लेना हो तो गांव में ही ग्रामसभा कर काम कर खाका तैयार करे और बीडीओ को आवेदन दें. इस अवसर पर डेविड हांसदा, रफन बाखला, चंादू पहाडि़या सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. ……….फोटों नं 14 एसबीजी 22 हैं.कैप्सन: गुरुवार को जन सु नवाई करते लोकपाल
ओके…. बास्कोबेड़ा में लोकपाल ने की जनसुनवाई
-आदिवासी व पहाडि़या ग्रामीणों को मनरेगा से संबंधित दी गयी जानकारी प्रतिनिधि, मंडरो मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान ने गुरुवार को मंडरो प्रखंड के बास्कोबेडो पहाड़ पर एफिकोर पीएसीएस के माध्यम से मनरेगा लोकपाल सामाजिक अंकेक्षण के तहत जन सुनवाई किया. इस दौरान बामोद्री पहाड़, बांसकोला, ताड़ापहाड़, गाराबानी, गुटीबेड़ा ग्राम से आये दर्जनों आदिवासी व पहाडि़या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement