–सातवें दिन प्रवचन सुनने व पूजन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो नं 29 एसबीजी 8,9,10 हैं.कैप्सन: बुधवार को यज्ञ मे परिक्रमा करते लोगहनुमान मंदिर में पूजा करते लोगबना मंदिर नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजदूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझें. यह बातें प्रवचन कर्ता बाबा राघव महाराज जी ने श्रीराम महायज्ञ के सातवें दिन उपस्थित भक्तों से कही. उन्होंने कहा कि संसार में एक ना एक दिन सभी को शरीर का त्याग करना है. ऐसी स्थिति में मनुष्य का बस एक ही चीज संसार में रह जाता है, वह है उसके अच्छे कर्म. इसलिए मनुष्य को दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर सही निराकरण की दिशा में कार्य करना चाहिए. श्रीराम महायज्ञ में सात वें दिन हवन, पूजन व रासलीला का आयोजनशहर के शोभनपुर मठिया में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ सह रासलीला के सात वें दिन 41 पुरोहितों हवन-पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. प्रवचनकर्ता ने उपस्थित भक्तों को भगवान का स्वरूप व महिमा को विस्तार पूर्वक बताया. रात्रि आठ बजे से वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला प्रस्तुत किया गया. यज्ञ में सातवें दिन महायज्ञ तथा प्रवचन के दौरान सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ी.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-शोभनपुर मठिया में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन
–सातवें दिन प्रवचन सुनने व पूजन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो नं 29 एसबीजी 8,9,10 हैं.कैप्सन: बुधवार को यज्ञ मे परिक्रमा करते लोगहनुमान मंदिर में पूजा करते लोगबना मंदिर नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजदूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझें. यह बातें प्रवचन कर्ता बाबा राघव महाराज जी ने श्रीराम महायज्ञ के सातवें दिन उपस्थित भक्तों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement