–बगैर प्रशासनिक अनुमति के ही शहर में संचालित हैं कई कोचिंग संस्थानप्रतिनिधि, साहिबगंजशहर में तेजी से फल-फूल रहे कोचिंग इंस्टीट्यूट संस्थाओं पर सरकारी तंत्र का अंकुश नहीं रहने से छात्रों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. शहर में धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर जहां-तहां खुल रहे हैं. कई कोचिंग संस्था झोपड़ी में चल रहे हैं तो कोई एक कमरा में चला रहा है. सूत्रों के अनुसार अधिकांश कोचिंग संस्थाओं को चलाने के लिए न तो प्रशासनिक अनुमति प्राप्त नहीं है. फिर भी कई कोचिंग संस्था प्रचार-प्रसार के माध्यम से छात्रों को अपने जाल में फंसा लेते हैं. जब तक छात्रों को हकीकत का पता चलता है तब तक कोचिंग संस्था अपने मनसूबे में कामयाब हो जाते हैं. कई कोचिंग संस्था संचालक छात्रों का आर्थिक दोहन कर फरार भी हो जाते हैं. सूत्र बताते हैं कि कोचिंग संस्था चलाने वाले संचालक शिक्षा विभाग के स्थानीय पदाधिकारी को चढ़ावा चढ़ा कर अपना धंधा बेरोक-टोक चालू रखे हुए हैं. यही कारण है कि इन कोचिंग संस्थाओं पर कार्रवाई नहीं होती है. क्या कहते हैं डीइओ ऐसी सूचना मिली है. इसकी जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.भलेरियन तिर्की, डीइओ
BREAKING NEWS
ओके::कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक कर रहे छात्रों का आर्थिक दोहन
–बगैर प्रशासनिक अनुमति के ही शहर में संचालित हैं कई कोचिंग संस्थानप्रतिनिधि, साहिबगंजशहर में तेजी से फल-फूल रहे कोचिंग इंस्टीट्यूट संस्थाओं पर सरकारी तंत्र का अंकुश नहीं रहने से छात्रों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. शहर में धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर जहां-तहां खुल रहे हैं. कई कोचिंग संस्था झोपड़ी में चल रहे हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement