Advertisement
री-एडमिशन फी मामले में जिला प्रशासन बरते सख्ती
एक स्वरमें विद्यालय के प्राचार्य, अभिभावक व समाज के बुद्धिजीवियों ने जताया विरोध. बरहरवा : स्थानीय पटवारी धर्मशाला बरहरवा में शनिवार को इन दिनों निजी विद्यालयों द्वारा वसूले जा रहे री-एडमिशन फीस के मुद्दे को लेकर प्रभात खबर की ओर से एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि समाज […]
एक स्वरमें विद्यालय के प्राचार्य, अभिभावक व समाज के बुद्धिजीवियों ने जताया विरोध.
बरहरवा : स्थानीय पटवारी धर्मशाला बरहरवा में शनिवार को इन दिनों निजी विद्यालयों द्वारा वसूले जा रहे री-एडमिशन फीस के मुद्दे को लेकर प्रभात खबर की ओर से एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि समाज सेवी अशोक गुप्ता ने किया.
परिचर्चा के दौरान उपस्थित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अभिभावक व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने एक स्वर में निजी विद्यालयों द्वारा प्रत्येक साल री-एडमिशन के नाम पर उगाही किये जाने वाले राशि का विरोध किया. सभी ने उपरोक्त उगाही को गलत ठहराते हुए जिला प्रशासन को इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाये जाने पर बल दिया.
इधर मुख्यमंत्री रघुवर दास के री-एडमिशन के नाम पर की जा रही वसूली को लेकर स्पष्ट निर्देश दिये जाने के बाद अधिकांश विद्यालयों द्वारा डेवलपमेंट के नाम पर की जा रही राशि की उगाही को भी गलत करार दिया.
साथ ही विद्यालय में प्रबंध समिति का गठन किये जाने पर भी जोर दिया गया. परिचर्चा के दौरान बेथसेदा मिशन स्कूल के प्रबंधक सामुएल, तिलकामांझी उच्च विद्यालय के शिक्षक शमीम अख्तर, अभिभावक राजकुमार पटवारी, सुनील सोरेन, आलोक, निरंजन सरकार सहित अन्य ने भी अपने विचार रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement