साहिबगंज : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तहत साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों व न्यायालय में लंबित 41 मामलों का निष्पादन आपसी समझौता के तहत कराया गया. वहीं विभिन्न विभागों से कुल चार लाख 65 हजार रुपये की वसूली हुई.
जबकि 11.45 लाख रुपये सेटलमेंट के तहत प्राप्त हुआ है. शुक्रवार को लोक अदालत का उदघाटन एडीजे वन आरबी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि लोक अदालत सुलह-समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन करने का सबसे अच्छा साधन है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत में कुल 41 मामले निष्पादित किये गये. इसके अलावे बैंक, बिजली विभाग व मुनिस्पल की भी राजस्व वसूली में वृद्धि हुई है.
वहीं सीजेएम आरके सिन्हा ने कहा कि मनरेगा योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले. इसी प्रयास में सभी लगे हैं. उन्होंने भू-अर्जन पर भी अपनी बात रखी. मौके पर जिला जज वन आरबी सिंह, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन केबी सिंह, मुख्य न्यायिक पदाधिकारी अजय सिंह, न्यायिक पदाधिकारी एमपी त्रिपाठी, सचिव सुभाष, एसडीजेएम अजय श्रीवास्तव, डीएसपी शशिभूषण, विद्युत विभाग की कनीय अभियंता मुरली प्रसाद, सदस्य एके श्रीवास्तव, बच्चन श्रीवास्तव, एसबीआइ मैनेजर ओके तिवारी, पीपी बीके मिश्रा सहित कई पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे. वहीं पीसीभी पैनल के तहत अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया.