14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़िया विद्यालयों में जल्द बने चहारदीवारी

साहिबगंज : जिले के वैसे पहाड़िया कल्याण विभाग से चल रहे छात्राओं के लिए स्कूल व छात्रावास जहां चहारदिवारी नहीं है. वहां पर निर्माण जल्द करायें. यह बातें डीसी ए मुथू कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में कल्याण विभाग के अंतर्गत चल रहे स्कूलों की सुरक्षा को लेकर आहूत बैठक में कही. उन्होंने […]

साहिबगंज : जिले के वैसे पहाड़िया कल्याण विभाग से चल रहे छात्राओं के लिए स्कूल छात्रावास जहां चहारदिवारी नहीं है. वहां पर निर्माण जल्द करायें. यह बातें डीसी मुथू कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में कल्याण विभाग के अंतर्गत चल रहे स्कूलों की सुरक्षा को लेकर आहूत बैठक में कही.

उन्होंने कहा कि हाल में ही पाकुड़ जिले में छात्राओं के साथ हुई घटना से सबक लेते हुए सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था करने पर चर्चा की गयी. मौके पर एसपी अवध बिहारी राम ने कहा कि पहाड़िया कल्याण विभाग जिला कल्याण विभाग के द्वारा छात्राओं के लिए जिले में अदरो, बरहेट, अंबेरी, बंदरकोला में विद्यालय चल रहे हैं. इन क्षेत्रों के थानेदार को गश्ती करते रहने की बात कही गयी है. साथ ही सभी स्कूलों में भी निरंतर पुलिस गश्त जारी रखने का निर्देश दिया गया है.

बैठक में पानी शौचालय की व्यवस्था करने एवं अदरो बरहेट में दो नाइट गार्ड रहने पर अन्य दो स्कूलों में नाइट गार्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर सदर एसडीओ महेश संथालिया, डीएसओ मनोव्वर आलम, डीएसई सुरेंद्र पांडे, जिला कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार, पहाड़िया कल्याण पदाधिकारी परमानंद प्रसाद सहित सभी बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें