Advertisement
अविलंब हो जजर्र सड़कों की मरम्मत
जिला समन्वय समिति की बैठक में विधायक ने कहा साहिबगंज : साहिबगंज जिले के सभी जजर्र सड़कों की मरम्मत अविलंब करें. यह बातें विकास भवन सभागार में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक में विधायक अनंत ओझा ने कही. उन्होंने कहा कि सड़क जर्जर होने से क्षेत्र में विकास की गति धीमी है. अगली […]
जिला समन्वय समिति की बैठक में विधायक ने कहा
साहिबगंज : साहिबगंज जिले के सभी जजर्र सड़कों की मरम्मत अविलंब करें. यह बातें विकास भवन सभागार में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक में विधायक अनंत ओझा ने कही. उन्होंने कहा कि सड़क जर्जर होने से क्षेत्र में विकास की गति धीमी है.
अगली बार साहिबगंज आने से पहले सड़कों का निर्माण पूर्ण दिखना चाहिए, नहीं तो विभागीय पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान बीआरजीएफ के तहत वार्षिक व मनरेगा कार्यो को सर्वसम्मति से जिला परिषद से पारित कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही जिला योजना समिति अनाबद्ध निधि योजना से समाहरणालय परिसर में 25 लाख की लागत से सभाकक्ष व 13 लाख की लागत से साज सज्ज कराने का निर्णय लिया गया.
उधवा प्रखंड के उधवा नाला व शुक्रवासिनी नाला निर्माण का जांच कराने का निर्देश दिया गया. विधायक ने शिक्षा, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी, जिला परिषद, एनआरइपी द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की धीमी गति पर पदाधिकारियों को फटकार लगायी गयी और कहा कि सरकार गंभीर है.
सभी योजनाओं में तेजी लाये , नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान बोरियो विधायक ताला मरांडी ने प्रखंड की विकास योजनाओं के संबंध में सवाल उठाया. इधर, उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने सभी संबंधित विभागों को एक सप्ताह में पंचायत भवनों को अपने अधीन कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही प्रशासनिक स्तर पर सड़क को मोटरेबुल बनाने का आश्वासन दिया.
ये थे मौजूद: विधायक प्रतिनिधि गुलाब रब्बानी, रणधीर सिंह, जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन, उपाध्यक्ष नुरूल इसलाम, संजीव सामू हेंब्रम, मेरीलीना सोरेन, डीडीसी मुकुंद दास, एसी निरंजन कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी श्यामदेव राय, कृषि पदाधिकारी मार्शल खालको, जिला अभियंता सहित कई जिप सदस्य आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement