Advertisement
स्वास्थ्य केंद्र रात्रि में मिला बंद, मरीज लौटे
मंडरो : मिर्जाचौकी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की रात्रि सेवा नहीं उपलब्ध रहने के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्र नेता विकास सोनी ने कहा कि यहां नियती बन चुकी है कि रात्रि में चिकित्सक नहीं […]
मंडरो : मिर्जाचौकी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की रात्रि सेवा नहीं उपलब्ध रहने के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्र नेता विकास सोनी ने कहा कि यहां नियती बन चुकी है कि रात्रि में चिकित्सक नहीं रहते.
अस्पताल में ताला बंद रहने के कारण सोमवार की रात्रि प्रसव कराने आयी पहाड़िया युवती को पीरपैंती स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ा. गुस्साये छात्रों ने साहिबगंज सीएस डॉ बी मरांडी को स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने की जानकारी दूरभाष पर दी. इस पर सीएस ने तुरंत स्वास्थ्य कर्मी को भेजने की बात कही. तब तक स्वास्थ्य केंद्र में डय़ूटी पर मौजूद एएनएम रेखा देवी का कहना था कि यहां प्रत्येक आठ घंटे पर एक एक एएनएम की डय़ूटी बंटती है. इसलिये में अकेली रहने के कारण खाना खाने गई थी.
इधर आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना था कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. अवसर पर मिथिलेश सिंह, विकास सोनी, संजय यादव, मुन्ना यादव, सोनू कुमार, संजीव सुमन, रिक्की सिंह, अमित पहाड़िया सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement