साहिबगंज: महापुरुषों के बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय के बरामदे में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित शोकसभा में कही. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश विकास की ओर अग्रसर है. इसमें महापुरुषों के योगदान को भी कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
सभा में दो मिनट का मौन धारण के बाद सभी लोग अपने कार्य में जुट गये. इस अवसर पर डीएसओ जयप्रकाश झा, कार्यपालक पदाधिकारी परमानंद वशील डांग, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक व सहायक अभियंता, वरीय कर्मचारी भरत यादव, सीताराम सिंह आदि थे.
फोटो नं 30 एसबीजी 3,4 है. कैप्सन: शुक्रवार का शोक सभा में शामिल डीसी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित पदाधिकारी व कर्मी गांधी जी के शहादत दिवस पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि साहिबगंज . महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहर के गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस की नेत्री मंजु हेंब्रम ने कहा कि गांधी जी के नेतृत्व में देश भर में महिलाओं के अधिकारों, धार्मिक एवं जातीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कई आंदोलन चलाये गये थे. वहीं युवा नेता अनिल ओझा ने कहा कि हिंदू महासभा के हिंसा एवं उग्र हिंदू विचारधारा की उपज नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर विचारधारा समाप्त करना चाहते थे. लेकिन आज भी गांधीवादी विचारधारा देश-विदेश में जीवित है. मौके पर नीलू तिवारी, अरुण यादव, अखलाक नदीम, अमरेश झा, अरविंद यादव, अजीत कुमार गुप्ता, देवनारायण मुखिया, राजेश चौधरी आदि उपस्थित थे.