27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :::::::: कार्रवाई .स्वास्थ्य निदेशक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

सफाई व्यवस्था देख निदेशक ने जताया असंतोषउपाधीक्षक को लगायी फाटकारतीन वर्षों में भी नहीं सुधरी व्यवस्था, नहीं हो रहा आदेश का पालनफोटो नं 21 एसबीजी 2 हैं.कैप्सन: बुधवार को निरीक्षण करते स्वास्थ्य निदेशकअस्पताल की सफाई व्यवस्था पर डीएस व कर्मचारियों को लगायी फटकार नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निदेशक डॉ विजय शंकर […]

सफाई व्यवस्था देख निदेशक ने जताया असंतोषउपाधीक्षक को लगायी फाटकारतीन वर्षों में भी नहीं सुधरी व्यवस्था, नहीं हो रहा आदेश का पालनफोटो नं 21 एसबीजी 2 हैं.कैप्सन: बुधवार को निरीक्षण करते स्वास्थ्य निदेशकअस्पताल की सफाई व्यवस्था पर डीएस व कर्मचारियों को लगायी फटकार नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निदेशक डॉ विजय शंकर प्रसाद ने बुधवार को सुबह 10:30 बजे जिला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जिसमें अस्पताल भवन में पसरी गंदगी को देख अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन सांगा को जम कर फटकार लगायी और कहा कि क्या हम अस्पताल की साफ सफाई भी आकर करें. निदेशक ने डीएस डॉ सांगा पर कार्रवाई करते हुए एक माह के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. वहीं अस्पताल परिसर में मुफस्सिल थाना के एएसआइ वीरेंद्र सिंह व एसआइ एमके सिंह ने बताया कि डॉ डीएन सिंह व देवेश कुमार द्वारा कई माह बीत जाने के बावजूद पोस्टमार्टम व इंजुरी रिपोर्ट नहीं दिया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने दोनों डॉक्टरों का एक माह के वेतन पर रोक लगा दी. उन्होंने डीएस, डॉक्टर व कर्मचारियों से श्री प्रसाद ने कहा है पिछले तीन सालों से व्यवस्था में सुधार की बात की जा रही है मगर आज तक उसके कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया. कहीं ऐसा नहीं हो कि एक साथ सभी पर कार्रवाई करना पडे़. अवसर पर सीएस डॉ बी मरांडी, एसीएमओ डॉ सिद्धीनाथ, डॉ पीपी पांडे, डीएस डॉ एन संागा, डॉ देवेश कुमार सहित कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें