21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता अर्नगल बयान देना बंद करे : अरविंद

प्रतिनिधि, साहिबगंजगंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मनोज पासवान द्वारा दिये गये बयान की समिति के केंद्रीय संयोजक अरविंद प्रसाद गुप्ता ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अनर्गल बयान देना बंद करे. श्री गुप्ता ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि साहिबगंज से मनिहारी गंगा […]

प्रतिनिधि, साहिबगंजगंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मनोज पासवान द्वारा दिये गये बयान की समिति के केंद्रीय संयोजक अरविंद प्रसाद गुप्ता ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अनर्गल बयान देना बंद करे. श्री गुप्ता ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि साहिबगंज से मनिहारी गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का जल्द निर्माण व विकास की बात करने को ओछी राजनीति बताने वाले श्री पासवान को जानकारी के अभाव होना बताया है. श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से साहिबगंज व मनिहारी में दर्जनों बार धरना व प्रदर्शन व अन्य आंदोलन किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरीय नेताओं के द्वारा पिछले 15 वर्षों से केवल कागजी बयानबाजी की गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्ष 2009 में सकरीगली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एलान किया था कि झारखंड सरकार के गठन के छह माह के अंदर पुल का शिलान्यास किया जायेगा. वहीं वर्ष 2002 में तत्कालीन सांसद व केंद्रीय कृषि व ग्रामीण उद्योग राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी ने घोषणा किया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 11 नवंबर 2002 को गंगा पुल का शिलान्यास करेंगे. श्री गुप्ता ने कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि अगर तीन माह के अंदर पुल का शिलान्यास नहीं तो है तो समिति के द्वारा जोरदार आंदोलन किया जायेगा.——————–फोटो नंबर 19 एसबीजी 10 हैकैप्सन: अरविंद गुप्ताभाजपा नेता के बयान का गंगा पुल संघर्ष समिति ने किया निंदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें