प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज-बोरियो मुख्य मार्ग के जलेबिया घाटी के नजदीक बीते शुक्रवार की रात आठ बजेे ट्रक के ड्राइवर से लूटपाट को अंजाम देते हुए जिरवाबाड़ी ओपी व बोरियो पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की तीन युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लूटे गये करीब 2430 रुपये भी बरामद कर लिया है. जबकि हथियार के साथ एक अपराधी फरार होने में कामयाब हो गया. शनिवार को जिरवाबाड़ी ओपी में डीएसपी शशिभूषण ने प्रेस कांफ्रेेंस कर पत्रकारों को बताया कि घोघी संथाली के रवि टुडू, बड़ा लोहंडा के रवि हांसदा, मंगरूटीकर के बबलू हांसदा व बडा पंचगढ़ के राजेश मंडल मिलकर महिंद्रा जेनियो वाहन के चालक से 2100 रुपये देशी कट्टा दिखाकर लूट लिया था. इसके बाद ट्रक जेएच 18 सी 7643 व जेएच 13ए 13677 से लूट करने के लिए रोका. इसपर ट्रक ड्राइवर ने हो हल्ला किया. इसपर स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से जिरवाबाड़ी ओपी व बोरियो थाना पुलिस को सूचित किया गया. जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी ॠषिकेश कुमार व एएसआइ एसपी मांझी व बोरियो थाना प्रभारी रवींद्रनाथ तिवारी मौके पर पहुंचकर रवि हांसदा, रवि टुडू व बबलू हांसदा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि राजेश मंडल देशी कट्टा लेकर फरार हो गया. इधर, पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.———————फोटो नंबर 17 एसबीजी 11 हैकैप्सन: शनिवार को जानकारी देते डीएसपी शशिभूषण.
टॉप बॉक्स ::::सड़क लूटकांड को अंजाम देते पुलिस ने तीन को दबोचा
प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज-बोरियो मुख्य मार्ग के जलेबिया घाटी के नजदीक बीते शुक्रवार की रात आठ बजेे ट्रक के ड्राइवर से लूटपाट को अंजाम देते हुए जिरवाबाड़ी ओपी व बोरियो पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की तीन युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लूटे गये करीब 2430 रुपये भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement