22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….रेलवे स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

संवाददाता, साहिबगंजअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर शुक्रवार को रेलवे स्कूल साहिबगंज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभुनाथ पाठक ने किया. छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी छात्रों […]

संवाददाता, साहिबगंजअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर शुक्रवार को रेलवे स्कूल साहिबगंज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभुनाथ पाठक ने किया. छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी छात्रों को हार्दिक बधाई. उन्होंने कहा कि 1893 ई में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासम्मेलन में भारतीय बेदांत दर्शन और अध्यात्म से पूरे विश्व को आकर्षित करवाने का काम किया. इस कार्यक्रम में पूर्व राआस सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रूको मत. यह युवाओं के लिये शाश्वत प्रेरणास्त्रोत रहेगा. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्रवण रमण ने किया व कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल शर्मा ने किया. इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान अभिनव आनंद, द्वितीय स्थान अनीश कुमार, तृतीय स्थान राहुल कुमार रविदास एवं संतावना पुरस्कार के रूप में शुभम कुमार एवं विभांषु कुमार को दिया गया. ये सभी छात्र पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय के छात्र हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मंत्री रंजीत कुमरा यादव, संतोष कुमार मंडल, घनश्याम यादव, ऋषि कुमार शर्मा, सुशांत प्रमाणिक एवं दर्जनों छात्र उपस्थित थे…………………फोटों नं 16 एसबीजी 10,11 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि उपस्थित निबंध प्रतियोगिता में छात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें