साढ़े चार किलोमीटर की रफ्तार से दिन भर तेज पछिया हवा चलती रही
सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, लोग दुबके रहे घरों में
साहिबगंज : शीतलहर चलने के कारण जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बुधवार को मकर संक्रांति के दिन सुबह की शुरुआत घने कुहासे के बीच हुई. ठंड ने इस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जिले का न्यूनतम पारा 6.8 डिग्री पर पहुंच गया. वातावरण में सर्दी बढ़ जाने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. साढ़े चार किलोमीटर की रफ्तार से दिन भर तेज पछिया हवा भी चलती रही. लिहाजा लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
शाम ढलते ही लोग घरों में कैद हो गये. वर्ष 2006 में 14 जनवरी को न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस था. तापमान में गिरावट के साथ अगले तीन दिनों तक ठंड में और वृद्धि होने के संकेत हैं.
नहीं जायेंगे स्कूल : ठंड के कारण बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है. बच्चों को सुबह उठ कर तैयार होने में परेशानी होती है. बच्चे बेमन से स्कूल के लिए तैयार होते हैं. हालांकि फरवरी के प्रथम सप्ताह में स्कूलों में फाइनल परीक्षा है. इन दिनों स्कूलों में सिलेबस का रिवीजन चल रहा है. ऐसे में कक्षा में अनुपस्थित रहना ठीक नहीं होगा. ऐसे में विवश बच्चे रोते-बिलखते हुए स्कूल जाते हैं.