10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगी और नाव ही आवागमन का सहारा, स्कूल दो दिनों के लिए बंद

हरिपुर-कमलटोला में घरों तक पहुंचा बाढ़ का पानी, तीन टोलाें के 250 परिवार गंगा के पानी से घिरे

साहिबगंज. गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ ने स्थिति असामान्य कर दी है. कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. शहर के निचले टोला कमलटोला, हरिपुर में और 15 घर बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. सदर प्रखंड के दुर्गा स्थान टोला, रामनाथ टोला, टोपरा टोला के लगभग 250 परिवार व सैकड़ों मवेशी भी बाढ़ की चपेट में हैं. दियारा क्षेत्र के लोग प्रति नाव में पांच से छह मवेशी को लेकर शहर के ऊंचे स्थान पर पहुंच रहे हैं. रामनाथ टोला के पवन मंडल, मनोज मंडल, नरेश मंडल, रामलाल मंडल ने बताया कि 10 से अधिक घर मिट्टी व बांस के बने होने के कारण गिर पड़े. शहर के भरतिया कॉलोनी के भगवान जोशी के घर सांप निकला, जिसे जितेंद्र हजारी ने पकड़ा. पानी में सांप व अन्य जहरीले जीवों के उर से लोगों के बीच दहशत फैल गया. ग्रामीणों ने लाइट व प्लास्टिक देने की मांग की है. साथ ही नाव की व्यवस्था करने की मांग सीओ से की है. सदर सीओ सह बीडीओ बास्कीनाथ टुडू ने शकुंतला सहाय घाट, ओझा टोली घाट का निरीक्षण किया और हरसंभव मदद करने की बात कही. शहर के 11 वार्ड में बाढ़ का पानी रहा स्थिर, जलस्तर घटने की उम्मीद संवाददाता, साहिबगंज. नगर परिषद क्षेत्र के भरतिया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, नया टोला, हरिपुर, हबीबपुर, कमलटोला, चानन, कबूतरखोपी, अलीनगर सहित 11 वार्ड के सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश कर गया है. बुधवार को बनिया पट्टी दहला, मास्टर कॉलोनी, सेंट्रल स्कूल के निकट, सकरोगढ़ नया टोला में पानी प्रवेश किया. जलस्तर स्थिर है. डीसी के निर्देश पर गंगा किनारे दो दिन के लिए और स्कूल बंद करने की बात कही गयी है. आज से गंगा का जलस्तर घटने की संभावना साहिबगंज. साहिबगंज में गंगा नदी बुधवार को स्थिर रही. गंगा के जलस्तर में मंगलवार को 28.66 सेमी की वृद्धि दर्ज की गयी है. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 1.36 सेमी ऊपर बह रही है. केंद्रीय जल आयोग पटना की दैनिक रिपोर्ट में 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में तीन सेमी घटने की संभावना जताय गयी है. चानन में सिवरेज प्लांट के पीछे पानी जमा हो गया है. गंगा तट पर कटाव हो रहा है, जिससे प्लांट की चारदीवारी गिरने के कगार पर है. कई पशु गंगा तट पर डेरा डाले हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel