साहिबगंज : इंस्पेक्टर कार्यालय स्थित महिला कोषांग में रविवार को संपत्ति मामले में एक पक्ष की सुनवाई हुई. वहीं अपना पक्ष रखने के लिए द्वितीय पक्ष को अगली तिथि दी गयी.
अधिवक्ता संजीव कुमार ने बताया कि सरकंडा महाराजपुर निवासी सुलेखा देवी ने अपने पति की मृत्यु के बाद भैंसुर सत्यनारायण मंडल, देवर कृष्ण मंडल पर संपत्ति हड़पने का अरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इस मामले में एक पक्ष की सुनवाई हुई. मौके पर कोषांग सदस्य प्रेमलता टुडू, सरिता पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे.