संवाददाता, साहिबगंज विधानसभा चुनाव के दिन जैसे ही पोलिंग पार्टी बूथ पर पहुंचते हैं वैसे ही सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रखंड मुख्यालय व नियंत्रण कक्ष को सूचना दे. यह बातें प्रेक्षक अनवारूद्दीन चौधरी ने विकास भवन के सभागार में सोमवार को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कही. बैठक को संबोधित करते हुये श्री चौधरी ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदाता सूची की परची का वितरण जल्द कर दे. जिससे मतदाताओं को परेशानी ना हो.
उन्होंने कहा कि हर हाल में कार्य करना है. आप लोग ध्यान दें कि चुनाव के दिन किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो तुरंत सूचना वरीय पदाधिकारी को दे. बैठक में कहा गया कि बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट बराबर निरीक्षण करते रहेंगे. पानी, रैम्प, शौचालय की व्यवस्था बूथों पर हो इस पर ध्यान देनी है. मौके पर बीएलओ द्वारा नियुक्ति पत्र एवं पीठासीन पदाधिकारी के तरह सुविधा व राशि देने की मांग की गयी.
जिन्हें वरीय पदाधिकारी से बात कर देने की बात कही. मौके पर प्रेक्षक हरदीप सिंह, दिलीप वोर ठाकुर, डीसी उमेश प्रसाद सिंह, डीडीसी मुकुंद दास, अपर समाहर्ता निरंजन कुमार, डीपीआरओ रामनिवास सिंह सहित कई बैंक के पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, मास्टर टै्नर सुभाशिष, विदुनाथ आचार्य, विंदेश्वरी यादव, विभीषण पासवान, उज्ज्वल राय, बीईईओ जलेश्वर साह, रेंजर सहित कई माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्टेट , बीएलओ , टैक्स दारोगा, जनसेवक , रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, व कई कर्मचारी उपस्थित थे.