7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व जैक सचिव सुशील राय पर प्राथमिकी दर्ज,संचिका गायब करने का आरोप

साहिबगंज : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पूर्व सचिव सह कोडरमा के वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील राय समेत पांच लोगों पर सोमवार को साहिबगंज डीइओ भलेरियन तिर्की ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर नियुक्ति संचिका गायब करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है. डीइओ ने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा कार्यालय के तत्कालीन […]

साहिबगंज : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पूर्व सचिव सह कोडरमा के वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील राय समेत पांच लोगों पर सोमवार को साहिबगंज डीइओ भलेरियन तिर्की ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर नियुक्ति संचिका गायब करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

डीइओ ने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा कार्यालय के तत्कालीन प्रधान लिपिक गोपालचंद्र सिंह, लिपिक पंचानंद महतो, राहुल आनंद सिंह व यमुनादास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय में प्रतिनियुक्त लिपिक दिलीप पांडेय ने तत्कालीन डीइओ सुशील राय के साथ मिलकर कथित लिपिक दिलीप पांडेय की नियुक्ति की संचिका को कार्यालय से गायब कर दिया है.

इधर, जिरवाबाडी ओपी प्रभारी राजेंद्र दास ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गये है. क्या है मामला शहर के यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय के लिपिक दिलीप पांडेय के नियुक्ति सेवा समाप्ति से संबंधित सूचना वर्ष 2012 में राज्य सूचना आयोग से सूचना का अधिकार के तहत मांगी गयी थी.

इसमें आयोग ने जिला शिक्षा कार्यालय से सूचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. लेकिन तत्कालीन डीईओ उदयनारायण शर्मा ने कार्यालय में संचिका उपलब्ध नहीं होने की बात आयोग को बतायी थी. इसपर आयोग ने संज्ञान लेते हुए वर्तमान डीइओ भलेरियन तिर्की को तत्कालीन डीइओ सुशील राय व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.

आदेश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. क्या कहते है डीइओ जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने बताया कि राज्य सूचना आयोग के आदेशानुसार नियुक्ति संचिका गायब करने के आरोप में पूर्व डीईओ सुशील राय व कार्यालय क लिपिकों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. अब इसकी जांच पुलिस करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें