आपसी विवाद में युवक ने दिया घटना को अंजाम
मंगलहाट : राजमहल थाना क्षेत्र के घाटजमनी पंचायत के योगिचक मानिक टोला में बुधवार को आपसी विवाद में एक युवक ने वृद्ध को हंसुआ से वार कर जख्मी कर दिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. साथ ही पुलिस थाना कांड सं 260/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.
क्या है मामला
योगिचक मानिक टोला के सुधीर ठाकुर (60 वर्ष) व गांव के ही राजकुमार मंडल (30 वर्ष) के बीच एक माह पूर्व बकरी चराने को लकर विवाद हो गया था. इसी मामले को लेकर राजकुमार ने बुधवार अहले सुबह सुधीर पर हंसुआ से हमला कर दिया. इसमें सुधीर घायल हो गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजकुमार का पकड़ लिया. इसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया.
फिर सभी ने मिल कर उसकी खूब पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस थाना कांड संख्या 260/13 के तहत राजकुमार मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.