फोटों नं 20 एसबीजी हैं.कैप्सन: गुरूवार को निरीक्षण करते टीमएसआरएम टीम ने किया जिला सदर अस्पताल का निरीक्षण नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमरीजों की जरूरतों को ससमय अस्पताल प्रबंधन पूरा करें. बातें रांची से आयी स्टेट रिव्यू टीम के टीम लीडर डॉ राजमोहन ने कही. उन्होंने गुरुवार की सुबह 11 बजे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि मरीजों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जाये. साथ ही मरीजों से डॉक्टर व कर्मचारी मित्र की तरह पेश आये. उन्होंने बताया कि फंड ब्रेक आउट बड़ी बात नहीं है. इस बात पर ध्यान रखना है कि टाइम लाइन के अंदर राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त विभिन्न योजनाओं की लक्ष्य को पूर्ण करना है. टीम ने सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, ड्यूटी रूम, उपस्थिति पंजी, ओपीडी, ओटी, ड्रेसिंग कक्ष, महिला व पुरुष वार्ड, दवा वितरण कक्ष व स्टोर रूम की जांच की. मौके पर पंकज कुमार, अरविंद कुमार, सीएस डॉ बी मरांडी, डीटीओ डॉ पीपी पांडे, डीएस डॉ एन सांगा, डीपीएम राजीव कुमार उपस्थित थे. …………….कालाजार का एक डोज से होगा इलाज : डॉ प्रिंसफोटों नं 20 एसबीजी 13 हैं.कैप्सन: गुरूवार को प्रशिक्षण देत स्वास्थ्य कर्मचारी साहिबगंज . कालाकोर स्वयं सेवी संस्था की ओर से जिले में कालाजार पीडि़त रोगियों के लिये एक नयी दवा पूर्ण उपचार के लिये लांच किया गया. जिसका नाम लीवी जोयल एम्फोटेसिन बी है. इसके एक डोज से इलाज संभव है. यह बातें चिकित्सक डॉ प्रिंस ने गुरुवार को सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि इस दवा के एक डोज से कालाजार से पीडि़त के उपचार किये जायेंगे. दवा की खुराक कैसे रोगी को देनी है, इसका प्रशिक्षण दिया गया. कई छूटे लोगों को शुक्रवार को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
मरीजों की जरूर को पूरी करें अस्पताल प्रबंधन : डॉ राजमोहन
फोटों नं 20 एसबीजी हैं.कैप्सन: गुरूवार को निरीक्षण करते टीमएसआरएम टीम ने किया जिला सदर अस्पताल का निरीक्षण नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमरीजों की जरूरतों को ससमय अस्पताल प्रबंधन पूरा करें. बातें रांची से आयी स्टेट रिव्यू टीम के टीम लीडर डॉ राजमोहन ने कही. उन्होंने गुरुवार की सुबह 11 बजे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement