23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंखे से लटका मिला युवक का शव

परिजनरें ने लगाया हत्या का अरोपदो दिन पहले पत्नी से हुआ था झगड़ारविवार को उसका साला आया था मिलनेकब गया परिजनों को जानकारी नहींप्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के झरना कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर से सोमवार को जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने पंखे से लटकता एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक का नाम अनिल कुमार दास है. […]

परिजनरें ने लगाया हत्या का अरोपदो दिन पहले पत्नी से हुआ था झगड़ारविवार को उसका साला आया था मिलनेकब गया परिजनों को जानकारी नहींप्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के झरना कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर से सोमवार को जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने पंखे से लटकता एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक का नाम अनिल कुमार दास है. उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. मृतक की मां रमावती देवी ने ओपी पुलिस को इस मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही ओपी के जमादार एलबी प्रसाद सदल बल पहुंचे. पुलिस को कमरे से टूटा हुआ बेलन, चूड़ी व सामान बिखरा हुआ मिला है. वहीं शव के पास से अनिल का जूता भी मिला है. ओपी प्रभारी राजेंद्र दास ने बताया कि प्रारंभिक जांच के क्रम में युवक का घुटना जमीन टिका हुआ था. साजिश के तहत हत्या की आशंका है. पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. देर शाम तक मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. अनिल के दो साले पर शकझरना कॉलोनी में पंखे से झूलता अनिल का शव मामले आत्महत्या से हत्या की ओर इशारा कर रहा है. अनिल की मां रमावती देवी ने उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी के भाई राजकुमार व विकास कुमार पर हत्या का शक जाहिर कर रही है. रमावती ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम अनिल का दोनों साला उससे मिलने आया था. घर में देर रात तक था. इसके दोनों कैसे घर से निकला यह उन्हें भी पता नहीं है. इससे एक दिन पहले अनिल का उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी से झगड़ा हुआ था. हत्या का कारण भी इसे ही माना जा रहा है. ……………फोटों नं 17 एसबीजी12,13,14 हैं.कैप्सन: सोमवार को झरना कॉलोनी स्थित एक घर में पंखे से लटकती युवक की लाशसदर अस्पताल में पूछताछ करती पुलिसइनसेट में मृतक अनिल दास

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel