27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली से अधिसूचना जारी

संवाददाता, साहिबगंजभारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एसडीओ जितेंद्र कुमार देव को बोरियो अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. बोरियो, तालझारी व बोआरीजोर गोड्डा के बीडीओ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन तथा आयोग के निर्देश व […]

संवाददाता, साहिबगंजभारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एसडीओ जितेंद्र कुमार देव को बोरियो अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. बोरियो, तालझारी व बोआरीजोर गोड्डा के बीडीओ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन तथा आयोग के निर्देश व मार्गदर्शन का आदेश पत्र जारी होने से पहले उसका सूक्ष्म परीक्षण के लिये कोषांग का भी गठन किया गया है. वहीं वाणिज्य कर उपायुक्त सुरेश कुमार महतो व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी व राजमहल विधानसभा क्षेत्र एइओ बनाये गये हैं. वाणिज्य कर उपायुक्त ध्रुव कुमार बोरियो व लेखा पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह बरहेट के एइओ बनाये गये हैं.————————अनुमंडल निर्वाचन कोषांगदिलीप कुमार अधिकारी-लिपिक एसडीओ कार्यालय साहिबगंज विपिन बिहारी सिंह-सहायक शिक्षकबीरबल दास-कंप्यूटर ऑपरेटरनिर्मला देवी-अनुसेवक एसडीओ कार्यालयदशरथ मंडल नं 2 – एसडीओ कार्यालय……………………………………..नाम निर्देश कोषांग उत्तम कुमार भगत – एसडब्ल्यूओ साहिबगंज दिलीप कुमार अधिकारी – लिपिक एसडीओ कार्यालयप्रकाश चंद्र दास – सहायक शिक्षकराजेश मंडल – नाजिर एसडीओ कार्यालयसंजय कुमार – सहायक शिक्षकउज्ज्वल कुमार साह – कंप्यूटर ऑपरेटरराजेश रजक – अनुसेवक एसडीओ कार्यालय——————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें