मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के माथाडीह गांव में रविवार की रात ट्रक की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. घटना गांव में स्थित सुशील भगत के क्रशर में हुई. घटना के बाद आरोपित ट्रक चालक व खलासी फरार है.
मृतक जिस ट्रक को चलाता था उसके खलासी चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि मुंगेर जिला के काशिम बाजार थाना अंतर्गत हेरूबेड़ा गांव निवासी अशोक मंडल (47 वर्ष) ट्रक लेकर गिट्टी लोड करने आया था. रात में क्रशर में ही ट्रक लगाकर सामने खुले जमीन पर कंबल बिछाकर सो गया.
इसी बीच मोतीहारी जिले से आये दूसरे ट्रक (यूपी64एच 7844) अचानक क्रशर में आया और सोये हुए अशोक मंडल को कुचल दिया. इससे चालक अशोक मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजन को सौंप दिया.
मिर्जाचौकी थाना प्रभारी गरीब दास ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक के साथ खलासी भी फरार है. सूचना मिली है कि चालक नशे में धुत था. इस संबंध में चंदन कुमार के बयान पर धारा 279, 304 ए भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.