7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक ध्रुव भगत सहित चार पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी

उधवा : पूर्व विधायक ध्रुव भगत सहित अन्य चार लोगों पर दो अलग-अलग मामले में राजमहल न्यायालय में पीसीआर दर्ज की गयी है. दायर पीसीआर 499/14 में आवेदक मधुसूदन दास ने ध्रुव भगत एवं नारायणपुर राजमहल निवासी मोफाजुल शेख पर मानदेय भुगतान के एवज में पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है. आवेदक का […]

उधवा : पूर्व विधायक ध्रुव भगत सहित अन्य चार लोगों पर दो अलग-अलग मामले में राजमहल न्यायालय में पीसीआर दर्ज की गयी है. दायर पीसीआर 499/14 में आवेदक मधुसूदन दास ने ध्रुव भगत एवं नारायणपुर राजमहल निवासी मोफाजुल शेख पर मानदेय भुगतान के एवज में पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है. आवेदक का कहना है कि वे प्रस्वीकृत प्राप्त कॉलेज बीएलएनएल बोहरा इंटर कॉलेज में आदेशपाल के पद पर 1992 से कार्यरत हैं.
जिसके तहत प्राप्त मानदेय राशि 16,500 रुपये देने के एवज में 5000 रुपये का चेक इन लोगों द्वारा अवैध रूप से लिया गया. बावजूद इसके उनके मानदेय का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. लगातार मानदेय की मांग करने पर परिषद के नियम के विरुद्ध उन्हें निलंबित कर दिया. भादवि की धारा 420, 406, 467,468,409,120 के तहत संज्ञान लेने हेतु राजमहल थाना भेजा गया है.
वहीं पीसीआर नंबर 530/14 में आवेदक रंजीत कु मार साह ने ध्रुव भगत सहित अजय कुमार साह, मोफाजुल शेख व अजय कुमार चौरासिया पर षड्यंत्र रच कर वर्ष 2008-09 से 2013-14 तक के उनके नाम स्वीकृत मानदेय राशि के हड़पने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर भादवि की धारा 353, 406, 409, 240, 467, 468, 471, 506 व 120 बी के तहत संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें