14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में उफान पर गंगा, साहिबगंज के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन सतर्क

साहिबगंज : झारखंड का एक मात्र जिला साहिबगंज जहां से होकर पतित पावनि मां गंगा की अविरल निर्मल धारा बहती है. रविवार सुबह छह बजे गंगा खतरे के निशान से 0.83 सेमी ऊपर बह रही थी. जिले में गंगा के जलस्तर का खतरे का निशान 27.25 सेमी रखा गया है. वही, रविवार को गंगा का […]

साहिबगंज : झारखंड का एक मात्र जिला साहिबगंज जहां से होकर पतित पावनि मां गंगा की अविरल निर्मल धारा बहती है. रविवार सुबह छह बजे गंगा खतरे के निशान से 0.83 सेमी ऊपर बह रही थी. जिले में गंगा के जलस्तर का खतरे का निशान 27.25 सेमी रखा गया है. वही, रविवार को गंगा का जलस्तर 28.08 सेमी मापा गया. जिले में गंगा उफान पर है. जिससे जिले के कई इलाके के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

इसकी वजह से लोग अपने जान माल के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार की सुबह गंगा खतरे के निशान से 1 सेंटीमीटर ऊपर बहेगी. जिससे जिले के कई इलाके जलमग्न हो जायेंगे. सोमवार सुबह का फोरकास्टिंग 28.25 सेमी तक पहुंच जायेगा.

रिपोर्ट के अनुसार जिला बाढ़ प्रभावित हो चुका है. वहीं, सदर प्रखंड के शहरी इलाकों सहित ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गंगा भयावह रूप लेती जा रही है. अभी गंगा का जलस्तर में और भी बढ़ोतरी की संभावना है.

पटना बक्सर का पानी स्थिर है तो हाथीदा, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे जिले के कई गांव प्रभावित हुए हैं. जिला प्रशासन ने साहिबगंज अंचल में 12, तालझारी अंचल में 04, राजमहल अंचल में 14, कुल 30 बाढ़ राहत शिविर बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें