साहिबगंज : धनतंत्र का इस्तेमाल कर भाजपा लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है. ये बातें सीपीआइएम की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने गुरुवार को चौधरी कॉलोनी स्थित निर्माया हॉल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. कहा कि इस चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.
पिछले पांच वर्षों में जो देश के दुश्मन नहीं कर सके वो भाजपा व आरएसएस के लोगों ने कर दिखाया है. अपनी गलत नीतियों को छुपाने के लिए भाजपा समाज को बांटने व नफरत फैलाने का प्रयास कर रही है. पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने किसानों सहित देश की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी व जीएसटी लागू कर बेवजह लोगों को परेशान किया है. भाजपा जल, जंगल व जमीन लूट कर पूंजीपतियों को दे रही है.