28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : साहिबगंज की सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, संताल से करें झामुमो का सफाया

साहिबगंज : राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. नामांकन से पूर्व साहिबगंज में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आतंकवाद व सुरक्षा के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिसाल पेश की है. पाकिस्तान के घर में घुस […]

साहिबगंज : राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. नामांकन से पूर्व साहिबगंज में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आतंकवाद व सुरक्षा के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिसाल पेश की है. पाकिस्तान के घर में घुस कर सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया. यह मजबूत इच्छाशक्तिवाली सरकार ही कर सकती है. हर घर में चौकीदारी करनी है.

संताल परगना से झामुमो को समाप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश व राज्य की स्थिति क्या थी, इससे राज्य की जनता वाकिफ है. पूर्व की सरकारों ने देश व राज्य के कीमती संसाधनों को लूटा. चाहे वह कोयला घोटाला हो, कॉमनवेल्थ घोटाला हो या यूरिया घोटाला हो. 2014 के पहले के 10 वर्षों में चारों तरफ लूट मची रही.मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी जब कोयला मंत्री थे, तो उस समय कोयला घोटाला हुआ था.

जिसके चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य के आदिवासी,दलित व पिछड़ों का शोषण करता रहा. 1993 में ही झारखंड अलग हो गया होता, लेकिन झामुमो ने दो-दो करोड़ लेकर संताल की अस्मिता को बेचने का काम किया.

उन्होंने कहा कि झारखंड का सीएम रहते हेमंत सोरेन ने बालू से तेल निकालने का काम किया. उन्होंने कहा कि सांसद विजय हांसदा क्षेत्र से नदारद रहे. पिछले पांच वर्षों में उनकी आय तिगुनी हो गयी. जनता की सेवा न कर अपनी आय बढ़ाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड सहित संताल परगना व साहिबगंज को लेकर चिंतित रहते हैं. भाजपा का लक्ष्य संताल परगना में गरीब आदिवासी, दलित पिछड़े के जीवन में बदलाव लाने का है. बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने दो पहाड़िया बटालियन बनाकर पहाड़िया नौजवानों को पुलिस में नौकरी दी. भाजपा की सरकार ने अलग से बजट बना कर पहाड़िया की सुधि ली है.

राजमहल से भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने किया नामांकन

क्या-क्या बोले सीएम

1993 में ही झारखंड अलग हो गया होता, पर झामुमो ने दो-दो करोड़ लेकर संताल की अस्मिता को बेचा

गुरुजी जब कोयला मंत्री थे, तो कोयला घोटाला हुआ था, इस कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था

झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य के आदिवासी दलित व पिछड़ों का शोषण करता रहा है

झारखंड का सीएम रहते हेमंत ने बालू से तेल निकालने का काम किया

भाजपा का लक्ष्य संताल में गरीब, आदिवासी, दलित पिछड़े के जीवन में बदलाव लाने का है

एलइडी व डीप बोरिंग से बदली गांवों की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में पाइप से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम शुरू किया है. पानी की कमी को दूर करने के लिए 5000 का गैलन सोलर डीप बोरिंग गांव में लगाया जायेगा.

एलइडी लाइट व सड़कों से गांव की तस्वीर बदल जायेगी. मुसलिम, ईसाई दलित सभी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खुद चाय बेच कर यहां तक पहुंचे हैं, उन्हें गरीबी का दर्द पता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें