माता बिंदुवासिनी मंदिर में फिर हुई चोरी
पतना : बरहरवा स्थित सुप्रसिद्ध माता बिंदुवासिनी मंदिर में मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे दो चोर मंदिर में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये. मंदिर के पुजारी गंगा बाबा के अनुसार सोमवार की रात्रि मंदिर परिसर में शादियां हो रही थी. जिसके कारण परिसर में काफी भीड़ थी. जब वे अपने आसन के पास बैठे हुए थे तो अपना रुद्राक्ष व मोती की माला आसन के समीप रखे थे.
इसी बीच चोरों ने चकमा देकर उनका माला चुरा लिया. जब खोजबीन करते हुए अपने कमरे की तरफ जा रहे थे तो देखा कि दो चोर कमरे का ताला तोड़ रहे हैं. शोर मचाने पर दोनों चोर मौके से भागने लगे. इसी बीच मंदिर की सुरक्षा में तैनात हवलदार मिथुन कुमार यादव ने ङिाकटिया निवासी संजय ठाकुर व चंदन को धर दबोचा.