Advertisement
मारगोमुंडा : कल राजमहल में गंगा स्वच्छता सम्मेलन में हिस्सा लेंगी उमा भारती
मारगोमुंडा में दिव्यांग की भूख से मौत! मारगोमुंडा : प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया गांव अंतर्गत झरना टोला निवासी दिव्यांग मोती महतो (50) की मौत बुधवार की रात हो गयी. मृतक के भाई जयनारायण महतो ने बताया कि मोती आंख से दिव्यांग था. वह कोई काम नहीं कर पाता था, उसे न तो दिव्यांग पेंशन और […]
मारगोमुंडा में दिव्यांग की भूख से मौत!
मारगोमुंडा : प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया गांव अंतर्गत झरना टोला निवासी दिव्यांग मोती महतो (50) की मौत बुधवार की रात हो गयी. मृतक के भाई जयनारायण महतो ने बताया कि मोती आंख से दिव्यांग था. वह कोई काम नहीं कर पाता था, उसे न तो दिव्यांग पेंशन और न ही किसी तरह की सरकारी सुविधा मिलती थी. मृतक के कई दिनों से पडोसी व अपने भाई के सहयोग से रूखा-सूखा खाकर गुजर बसर कर रहा था. उसके घर में कई दिनों से चूल्हा नहीं जला था.
बताया जाता है कि पिछले एक-दो दिनों से उसे खाना भी नहीं मिला था. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. मोती महतो का दो पुत्र है, जिसमें 14 वर्षीय रंजीत महतो व 13 वर्षीय पप्पू महतो बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है. पूर्व में ही मोती की पत्नी का मौत हो चुकी है. वह घर में अकेला रहता था. हालांकि इसके शादीशुदा पुत्री के नाम से एक राशन कार्ड है. जिसमें हर माह 15 किलो राशन मिलता है. मृतक के भाई जयनारायण महतो ने गुरुवार सुबह भाई की मौत भूख से होने की बात कही.
मौत की सूचना पर एसडीओ योंगेंद्र प्रसाद समेत बीडीओ जोहन टुडू, मुखिया समेत कई लोग पहुंचे. इसके बाद मृतक के भाई अपने बयान से पलट गये और स्वभाविक मौत बताया. एसडीओ ने कहा : मोती महतो की मौत स्वभाविक मौत है, इसके बाद भी जांच की जायेगी. बीडीओ ने कहा : मामले की जांच हर बिंदु पर की जायेगी. इसकी मौत स्वाभाविक है या भुख से हुई है. इसकी जांच होगी. मृतक के परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जायेगा. घटना पर झाविमो नेता सहीम खान, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर मंडल मौके पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement