10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू ¨हसा से बचाने की मुहिम

साहिबगंज : मानव संसाधन और पर्यावरण विकास समिति महाराजपुर, साहिबगंज द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन हबीबपुर साहिबगंज में सोमवार को जिला स्तरीय जागरूकता फेडरेशन गठन को लेकर बैठक आयोजित किया गया. बैठक में आयोजक संस्था की सचिव अनीता कुमार ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर घर में हो रही हिंसा, […]

साहिबगंज : मानव संसाधन और पर्यावरण विकास समिति महाराजपुर, साहिबगंज द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन हबीबपुर साहिबगंज में सोमवार को जिला स्तरीय जागरूकता फेडरेशन गठन को लेकर बैठक आयोजित किया गया. बैठक में आयोजक संस्था की सचिव अनीता कुमार ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा कि महिलाओं पर घर में हो रही हिंसा, प्रताड़ना, महिला व्यापार को रोकने एवं महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिये जिला स्तरीय फेडरेशन का गठन किया जा रहा है. चूंकि संस्था बरहरवा के 10 गांवों में महिला मुद्दे पर कार्य कर रही है. इसलिए बरहरवा में प्रखंड स्तरीय जागरूकता फेडरेशन का गठन किया गया है. फेडरेशन महिलाओं को उनका हक दिलाने एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं की रक्षा के लिए कार्य कर रही है.

बैठक में जिला स्तरीय जागरूकता फेडरेशन का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से प्रेमलता टुडू को संयोजिका व कार्यकारणी सदस्य के रूप में, अनीता कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार मिश्र, अंजू देवी, सरीता पोद्दार, मीरा देवी, सुजाता राय, लक्ष्मी देवी, नित्यानंद सिंह, मो इमाम, रूकमणी देवी, देवजीत कुशवाहा, गीता देवीस, शैफाली देवी, यशोदा देवी आदि को सदस्य मनोनीत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें