साहिबगंज : अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी हड़ताल पर थे. सरकार से वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हुई. सरकार के द्वारा वित्त विभाग के संकल्प ज्ञापांक 1779 द्वारा यह आदेश दिया गया है कि अब सेवा पुश्त कर्मचारियों को जो वेतन-एसीपी, एमएसीपी प्राप्त होने के बाद प्रमंडल स्तर से इसे संपुष्ट कराना पड़ता था वह प्रक्रिया इस पत्र के द्वारा समाप्त हो जायेगा.
इस फैसले से कर्मचारी संघ में खुशी व्याप्त है. इधर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत यादव, सीता राम सिंह, दिलीप झा ने इसे कर्मचारियों की जीत बतायी है और इसके लिए सरकार एवं राज्य संघ के नेतृत्वकर्ता को बधाई दी है.