तीनपहाड़ : इन दिनों क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान है. लाख कोशिशों के बावजूद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रही है. सरकार दावा कर रही है कि हर गांव को बिजली मुहैया करायी जायेगी. स्थानीय विधायक का भी दावा था कि जनता को 24 में 22 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जायेगी, लेकिन वह भी खोखला साबित हो रहा है. आये दिन साहिबगंज तीनपहाड़ 33 हजार केवीए लाइन ब्रेक डाउन होने से उपभोक्ता परेशान हैं. एक सप्ताह में कम से कम तीन से चार दिन ब्रेक डाउन में बीत जाता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभागीय कर्मी व अधिकारी द्वारा फॉल्ट ठीक कराया जाता है,
लेकिन हल्की बारिश के बाद फिर फॉल्ट हो जाता है. सही तरीके से मरम्मत नहीं की जाती है. इसलिए बार-बार फॉल्ट होता है. यही नहीं इस लाइन को हर वर्ष दुरुस्त करने के लिए टेंडर भी होता है. इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होती है. लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. वहीं मामले में विभाग के एसडीओ अलख पुजारी ने कहा कि इंसुलेटर पंचर, तार गिरने या जंगल में पेड़ों के डाल टूट कर गिरने से फॉल्ट हो जाता है. साथ ही कम मेगावाट में बिजली मिलने के कारण ही उपभोक्ता को कम बिजली आपूर्ति की जाती है. जल्द ही सुधार कर लिया जायेगा, प्रयास जारी है.