साहिबगंज : स्वतंत्रता दिवस के पूर्व की तैयारी जिसमें सिदो-कान्हू मुर्मू विवि स्तर पर चयन करेगा. साहिबगंज महाविद्यालय में शनिवार को नंदन भवन में स्वतंत्रता दिवस के तैयारी को लेकर निबंध प्रतियोगिता में विषय ‘एक मानव एक विश्व’ या ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ था. जिसमें 24 छात्रों ने भाग लिया. वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय भारत में सैनिक की नहीं संतों की आवश्यकता है. इसमें 15 छात्रों ने भाग लिया. जिसमें नमिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
साथ ही लगने वाले प्रदर्शनी में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम सामूहिक नृत्य में प्रीति कुमारी प्रथम रहीं एवं सामूहिक गायन नमामि गंगे थीम पर आकर्षक प्रस्तुती दी गयी. मनीष आनंद व ग्रुप ने नमामि गंगे को प्रथम स्थान दिया. प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को कहा कि साहिबगंज महाविद्यालय अव्वल रहे. मंच का संचालन कर रहे कार्यक्रम के समन्वयक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि साहिबगंज जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उन्हें एक प्लेटफॉर्म व अवसर प्रदान करने के लिए निखारने की जरूरत है. इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ अजय कुमार कांत, डॉ रूपा, डॉ रंजीत कुमार सिंह व प्रशांत कुमार भारती सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.