एसपी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी पूरे मामले की जानकारी
Advertisement
फर्जी कंपनी चलाने वाले चारों आरोपितों को भेजा जेल
एसपी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी पूरे मामले की जानकारी छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत साहिबगंज : पिछले दिन नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्ठा स्थित यदू मोड़ के पास पतंजलि के नाम से चल रहे फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ हुआ था. मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. बुधवार को एसपी ने […]
छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत
साहिबगंज : पिछले दिन नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्ठा स्थित यदू मोड़ के पास पतंजलि के नाम से चल रहे फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ हुआ था. मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. बुधवार को एसपी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 30 जुलाई को लगभग तीन बजे नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्ठा यदु मोड़ स्थित श्याम प्रसाद साह के मकान में छापेमारी की गयी. जिसमें पतंजलि के नाम पर फर्जी कंपनी चलाने व युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया था.
मामले में मलदा जिला के कलियाचक, सुरजापुर निवासी आरोपित हसीना खातून (20 वर्ष), बिहार बांका निवासी कुंदन कुमार (19 वर्ष), बिहार बक्सर निवासी रामबीर यादव (20 वर्ष) को थाना लाया गया व मंगलवार को आवेदक गौतम कुमार यादव के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध साहिबगंज नगर थाना कांड संख्या 97/18 दिनांक 31 जुलाई धारा 420, 467, 468, 469, 471, 472, 120बी/34 भादवि के अंतर्गत दर्ज किया गया है.
आवश्यक पूछताछ के क्रम में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने के पश्चात हसीना खातून, कुंदन कुमार, रामवीर यादव , प्रियंका पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर थाना प्रभारी सुनील टोपनो व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली, विजेंद्र कुमार सिंह, हवलदार राजबल्लव सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement