राजमहल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार सोनी ने की. श्री सोनी ने मनरेगा, इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मनरेगा कार्य में कई अनियमितता पायी जा रही है. योजना स्थल पर सूचना पट नहीं रहने जैसी कई शिकायत मिल रही है. बीडीओ श्री सोनी ने संवेदकों को हिदायत देते हुए कहा कि सूचना पट नहीं पाये जाने पर संवेदक पर एक हजार रुपया का जुर्माना लगाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि दरला पंचायत में सूचना पट नहीं मिला है. इस मामले में संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने जन सेवकों की टीम बना कर प्रतीक्षा सूची की रिपोर्ट अविलंब प्रखंड कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये हैं. श्री सोनी ने मनरेगा योजना का वार्षिक एक्शन प्लान के तहत चयनित योजनाओं का प्राक्कलन बनाने के निर्देश अभियंताओं को दिये. इस मौके पर बीपीओ पंकज कुमार, आनंद हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.