साहिबगंज : शहर का पश्चिमी रेलवे फाटक पर आरओबी के निर्माण को लेकर बुधवार को जमीन मापी करने पहुंचे पथ प्रमंडल के एइ देवेंद्र भगत, जेइ निराला जी, राजस्व कर्मचारी अजय शंकर चौधरी, नगर पर्षद के अमीन अमर शर्मा, अंचल के अमीन शंकर प्रसाद महतो, चैन मैन भोला पासवान व मो जहांगीर को बैरंग लौटना पड़ा. जमीन की माफी करने पहुंची टीम अभी चार-पांच घरों में मापी की ही थी कि लोगों के विरोध जता कर काम बंद करा दिया. लोगों का कहना था कि आरओबी का निर्माण करना है तो सब्जीमंडी की ओर से किया जाय. एलसी रोड से आरओबी का निर्माण होने से दर्जनों लोग बेघर व बेरोजगार हो जायेंगे. मुहल्लेवालों के विरोध के कारण मापी करने आये सभी पदाधिकारी व कर्मचारी बिना मापी किये लौट गये.
BREAKING NEWS
मापी करने आयी टीम का रोका काम
साहिबगंज : शहर का पश्चिमी रेलवे फाटक पर आरओबी के निर्माण को लेकर बुधवार को जमीन मापी करने पहुंचे पथ प्रमंडल के एइ देवेंद्र भगत, जेइ निराला जी, राजस्व कर्मचारी अजय शंकर चौधरी, नगर पर्षद के अमीन अमर शर्मा, अंचल के अमीन शंकर प्रसाद महतो, चैन मैन भोला पासवान व मो जहांगीर को बैरंग लौटना […]
लोगों का कहना है कि आरओबी का निर्माण करना है तो सब्जीमंडी की ओर से किया जाय
एलसी रोड से आरओबी का निर्माण होने से दर्जनों बेघर और बेराेजगार हाे जायेंगे
आरओबी के लिये जमीन मापी करने आये थे पथ प्रमंडल के एइ, जेइ, कर्मचारी व नप व अंचल के अमीन
कहते हैं अंचलाधिकारी
सरकार से जो निर्देश प्राप्त हुआ है उसी के नियम के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
रामनरेश सोनी, अंचलाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement