साहिबगंज : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में मिली करारी हाल से बौखलाये टीएमसी के नेता व कार्यकर्ताओं के उत्पात से अपना घर द्वार छोड़ कर पिछले दिन तीनों से साहिबगंज में रह रहे भाजपा के जनप्रतिनिधियों से मिलने व उनकी हाल जानने के लिए मंगलवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश के राज्य कमेटी सदस्य सह विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीरूपा मित्रा चौधरी व मालदा जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष सुब्रतो कुंडू साहिबगंज पहुंचे. दोनों नेता सीधे चौक बाजार स्थित अमख पंचायत भवन पहुंचे और पंचायत भवन में रह रहे सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर घटना क्रम की जानकारी प्राप्त किया.
वहीं प्रदेश कमेटी के सदस्य रूपा मित्राचौधरी व मालदा के जिला अध्यक्ष सुब्रतो कुंडू धर्मशाला में भाजपा के नेता सह नप अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, युवा नेता अमित गुप्ता, मानिक, संजय पटेल से भी मिलकर मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे अत्याचार की जानकारी दी. साथ ही दोनों नेताओं ने साहिबगंज जिले के भाजपा जिला कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार जताया.