पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किया जब्त
Advertisement
ऑटो व कार की टक्कर में चार जख्मी
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किया जब्त धोरैया : धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पर पचगछिया चंदाडीह के समीप गुरुवार की दोपहर एक ऑटो व कार में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ऑटो चालक के अन्यत्र इलाज कराने के कारण तीनों जख्मियों को ग्रामीणों ने […]
धोरैया : धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पर पचगछिया चंदाडीह के समीप गुरुवार की दोपहर एक ऑटो व कार में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ऑटो चालक के अन्यत्र इलाज कराने के कारण तीनों जख्मियों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार चंदाडीह व कुशमी गांव के बीच धोरैया की ओर से पुनसिया जा रही यात्रियों से भरी ऑटो की टक्कर कार से हो गयी. ऑटो चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ. इसमें ऑटो चालक समेत बौंसी गुरिया निवासी राजेश मंडल, बैजानी फुलवरिया निवासी मो इस्लाम तथा बाराहाट रतनपुर गांव निवासी बेबी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. डाॅ मनेष पोद्दार व डाॅ ज्योति राजवार ने तीनों को प्राथमिक उपचार के उपरांत भागलपुर रेफर कर दिया गया.
चिकित्सक के मुताबिक मो इस्लाम की स्थिति नाजुक है. उसे सिर में गंभीर चोटें लगी है जबकि उसका एक पैर व एक हाथ भी टूट गया है. इधर, सूचना मिलने पर थाना के एएसआइ राजकुमार भारती घटनास्थल पर पहुंचे तथा ऑटो व कार को जब्त कर लिया. इधर, धोरैया नवादा मुख्य मार्ग पर बाइक दुर्घटना में भी झारखंड के बसंतराय महेशटिकरी गांव निवासी राजू रविदास जख्मी हो गया. जख्मी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement